प्रेरित करने वाले कुछ अच्छे विचार / Inspirational Hindi Quotes on Success Life –
जीवन में सफलता पाने के लिए कुछ अच्छे अच्छे विचार जो हमारी सोच और नजरिये को बदल दे, तो आईये पढ़ते है कुछ Motivational Quotes / Thoughts in Hindi –
”दुनिया में सब एक सामान आते है लेकिन दुनिया वाले उसी को याद रखते है जो अपने अच्छे कर्मो से महान होते है”
”पाने की अगर इच्छा रखते है तो कोशिश भी हमे ही करना होता है”
”विश्वास वह शक्ति है जो हमे कठिन से कठिन परिस्थितियों में निकलने में सहायक होती है”
”दुसरो पर अपनी गलतियों का दोष देना ही सबसे बड़ी कमजोरी है जो आगे बढ़ने से रोकती है”
”हम क्या थे क्या है और क्या हो गए ये हमारे किये गए कर्मो की देन होती है”
”सफलता पाने के लिए आसान रास्ता ढूढना एक तरह से खुद के समय व्यर्थ करने के बराबर है”
Anmol Vachan
”इस दुनिया में अगर कुछ भी सोचना सम्भव है तो उसे पूरा कर पाना भी हमारी दृढ़ निश्चय पर निर्भर करती है”
”दुःख हर इंसान के जीवन में कभी न कभी जरूर आती है और दुःख के हिम्मत की असली परीक्षा होती है”
”आत्मविश्वास इंसान की सबसे बड़ी ताकत है इसके बल पर वह कुछ भी हासिल कर सकता है”
”असफलता से निराश होकर अपने उद्देश्य से पीछे हट जाना एक तरह से अपने उद्देश्य से मुह मोड़ लेने के बराबर है”
”समय सबको एक सामान मिलता है महान लोग इन समय का सदुपयोग करते है और आम इंसान इसे यु ही खर्च करने में बिता देते है”
”अगर हम एक बार अपने उद्देश्य से पीछे हट जाते है तो उसे फिर से पाने में एकदम शून्य से शुरुआत करना होता है यानी अनवरत प्रयाश ही सफलता की निशानी है”
”सफलता के मार्ग में असफलता मिलनी निश्चित है तो असफलता के डर से सफलता के लिए प्रयाश छोड़ देना एक तरह से हमारी कमजोरी को दर्शाता है”
कोणत्याही टिप्पण्या नाहीत:
टिप्पणी पोस्ट करा