शुक्रवार, २७ ऑक्टोबर, २०१७

Oscar Wilde से Quotes

Oscar Wilde का जन्‍म का नाम Oscar Fingall O’Flahertie Wills Wilde था। इनके पिता आँख और कान के जाने-माने सर्जन थे जबकि इनकी माता उस समय की एक प्रसिद्ध लेखक और कवियत्री थी।

Oscar Wilde प्रसिद्ध Irish Poet, लेखक और Victorian युग के सबसे ज्‍यादा सफल नाटककारों में से एक थे तथा अपने समय के मशहूर उपन्‍यासकार और लेखक थे। कई अन्‍य लेखकों द्वारा इनकी खूब सराहना की गई।

इनके द्वारा लिखे गए नाटको का कर्इ भाषाओं में अनुवाद किया गया। आज भी इनके लिखे नाटको को दुनियाभर में पढ़ा जाता है। इनके द्वारा लिखे गए नाटको को फिल्‍मों और कविताओं में भी लिया गया। Oscar Wilde एक बहु‍त ही सफल व्‍यक्ति थे तथा इन्‍होंने अपने क्षेत्र में बहुत महारत हासिल थी।

प्रस्‍तुत है Oscar Wilde द्वारा कहे गये कुछ अनमोल वचनों का छोटा सा संग्रह-

******

नैतिकता महज एक रवैया है, जो हम ऐसे लोगों के प्रति अपनाते हैं, जिन्‍हें हम व्‍यक्तिगत रूप से नापसंद करते है।
Morality is simply the attitude we adopt towards people whom we personally dislike.

Oscar Wilde Quotes

सच्‍चे दोस्‍त सामने से छूरा भोंकते है।
True friends stab you in the front.

Oscar Wilde Quotes

अनुभव महज़ एक नाम है, जो हम अपनी गलतियों को देते हैं।
Experience is simply the name we give our mistakes.

Oscar Wilde Quotes

भला एक औरत उस आदमी के साथ कैसे खुश रहने की अपेक्षा कर सकती हैं, जो उससे ऐसे बर्ताव करता हो, जैसे कि वो एक सामान्‍य प्राणी हो।
How can a woman be expected to be happy with a man who insists on treating her as if she were a perfectly normal human being.

Oscar Wilde Quotes

कुछ लोग जहाँ जाते हैं, वहां खुशियाँ आ जाती हैं और कुछ लोगों के वहाँ से चले जाने के बाद वहां खुशियाँ आती है।
Some cause happiness wherever they go; others whenever they go.

Oscar Wilde Quotes

मेरी बहुत सीधी-सीधी पसंद है। मैं हमेशा सबसे अच्‍छे से संतुष्‍ट होता हूँ।
I have the simplest tastes. I am always satisfied with the best.

Oscar Wilde Quotes

सफलता एक विज्ञान है, यदि परिस्थितयां हैं, तो परिणाम मिलेगा।
Success is a science; if you have the conditions, you get the result.

Oscar Wilde Quotes

प्‍यार की तरह ही नफरत भी अंधी होती है।
Hatred is blind, as well as love.

Oscar Wilde Quotes

एक सज्‍जन व्‍यक्ति वह है, जो अनजाने में भी किसी की भावनाओ को ठेस ना पहुंचाए।
A gentleman is one who never hurts anyone’s feelings unintentionally.

Oscar Wilde Quotes

कोई भी व्‍यक्ति इतना धनवान नहीं कि अपना भूत खरीद सके।
No man is rich enough to buy back his past.

Oscar Wilde Quotes

ऐसी बहुत सी चीजें हैं जो हम फेंक देते, यदि हमें इस बात की चिंता नहीं होती की कोई और उन्‍हें उठा लेगा।
There are many things that we would throw away if we were not afraid that others might pick them up.

Oscar Wilde Quotes

हर संत एक अतीत है और हर पापी का एक भविष्‍य है।
Every saint has a past and every sinner has a future.

Oscar Wilde Quotes

जो व्‍यक्ति अपने बारे में नहीं सोचता, वो सोचता ही नहीं है।
A man who does not think for himself does not think at all.

Oscar Wilde Quotes

एक आदमी किसी भी औरत के साथ खुश रह सकता है, जब तक कि वो उससे प्‍यार ना करे।
A man can be happy with any woman, as long as he does not love her.

Oscar Wilde Quotes

मुझे लगता है कि भगवान ने मनुष्‍य बनाने में कुछ हद तक अपनी क्षमता को Overestimated कर दिया।
I think that God, in creating man, somewhat overestimated his ability.

Oscar Wilde Quotes

हमेंशा अपने दुश्‍मनों को क्षमा करो।
Always forgive your enemies.

Oscar Wilde Quotes

लोगों को अच्‍छे या बुरे में विभाजित करना मुर्खतापूर्ण हैं। लोग या तो आकर्षक होते हैं या उबाऊ होते हैं।
It is absurd to divide people into good and bad. People are either charming or tedious.

Oscar Wilde Quotes

जब मैं बच्‍चा था तब मैं सौचता था कि पैसा ही जीवन की सबसे महत्‍वपूर्ण वस्‍तु है, अब जब कि मैं बूढ़ा हो गया हूँ मुझे पता है कि यह है।
When I was young I thought that money was the most important thing in life; now that I am old I know that it is.

Oscar Wilde Quotes

जीवन की केवल दो त्रासदियाँ है। पहला जो चाहते हैं वह नहीं मिलता और दूसरा वह मिल जाता है।
There are only two tragedies in life. one is not getting what one wants, and the other is getting it.

Oscar Wilde Quotes

प्रत्‍येक महिला अपनी माँ कि तरह बनना चाहती है। यह उनकी त्रासदी है।
All women become like their mothers. That is their tragedy.

Oscar Wilde Quotes

Quotation बुद्धि के लिए एक उपयोगी विकल्‍प है।
Quotation is a serviceable substitute for wit.

Oscar Wilde Quotes

POSITIVE THOUGHTS

 हम बुद्धिमानी से समय का उपयोग करें और हमेशा पता होना चाहिए कि समय हमेशा सही काम करने के लिए तैयार है।
We must use time wisely and forever realize that the time is always ripe to do right.

Nelson Mandela

जीवन की सबसे बड़ी महिमा कभी नहीं गिरने में निहित नहीं है बल्कि हर बार गिर कर हमारे उठने में है।
The greatest glory in living lies not in never falling, but in rising every time we fall.

Nelson Mandela

तितली की तरह उड़ो, मधुमक्‍खी की तरह काटो।
Float like a butterfly, sting like a bee.

Muhammad Ali

जीवन की सबसे बड़ी जीत उन चीजों से ऊपर उठ जाना है जिसे हम कभी बहुत ज्‍यादा महत्त्व देते थे।
The greatest victory in life is to rise above the material things that we once valued most.

Muhammad Ali

यदि आपके ह्रदय में किसी और की परवाह आ जाए, तो आप सफल हो चुके होंगे।
If you find it in your heart to care for somebody else, you will have succeeded.

Maya Angelou

यदि हम एक दूसरे के प्रति प्रेम और आत्‍म-सम्‍मान खो देते हैं, अंतत: इस तरह हम मृत हो जाते है।
If we lose love and self respect for each other, this is how we finally die.

Maya Angelou

गलतियाँ नहीं, समाधान ढूंढे।
Don’t find fault, find a remedy.

Henry Ford

जो कोई भी सीखना छोड़ देता है वो बूढ़ा है, चाहे वो बीस का हो या अस्‍सी का। जो कोई भी सीखता रहता है वो जवान है। दुनिया की सबसे महान चीज है अपने दिमाग को युवा बनाये रखना।
Anyone who stops learning is old, whether at twenty or eighty. Anyone who keeps learning stays young. The greatest thing in life is to keep your mind young.

Henry Ford

वो सवाल जो मैं लगभग हर दिन खुद से पूछता हूँ, “क्या मैं वो सबसे ज़रूरी काम कर रहा हूँ जो मैं कर सकता हूँ ?”
The question I ask myself like almost every day is, ‘Am I doing the most important thing I could be doing?

Mark Zuckerberg

उस चीज को खोजिये जिसे लेकर आप सुपर पैशनेट हों।
Find that thing you are super passionate about.

Mark Zuckerberg

गुरुवार, २६ ऑक्टोबर, २०१७

Socrates Quotes

सुकरात के 21 अनमोल वचन

May 10, 2016 by Mohit Mishra 2 Comments
Socrates Quotes - सुकरात

Socrates Quotes – सुकरात

Socrates Quotes – सुकरात एक ग्रीक दार्शनिक थे। इनके द्वारा कभी कोई ग्रंथ नही लिखा गया क्‍योंकि ये अपने विचार लिखते नहीं थे। ये बहुत ही गरीब परिवार में पैदा हुए थे। इनके माता-पिता पूरे दिन मेहनत करते, तब जाकर वे अपने छोटे से परिवार का भरन-पोषण कर पाते थे। ये फटे-पुराने कपड़े पहन कर, बिना चप्‍पल पूरे गाँव में घूमा करते थे।

पिता की आर्थिक स्थिति सही न होने के कारण सुकरात ने नि:शुल्‍क शिक्षा प्राप्‍त की। संगीत और विज्ञान में इनकी रूचि ज्‍यादा थी। एथेन्‍स में कई बड़े-बड़े विद्वान, कलाकार, दार्शनिक तथा कवि, संगीतज्ञ आदि रहा करते थे। सुक‍रात को इनसे हिल-मिलकर रहना अधिक पसन्‍द था। सुकरात दिन भर इनके घर के आस-पास चक्‍कर लगाते रहते थे।

सुकरात ने देश के दुश्‍मनों के खिलाफ, युद्ध में एक पैदल सैनिक के रूप में भी भाग लिया था और इस कार्य के लिए इनकी खूूब सराहना भी की गई थी।

प्रस्‍तुत है सुकरात द्वारा कहे गए कुछ बहुत ही महत्‍वपूर्ण और प्रेरणादायक अनमोल वचनों का एक छोटा सा संग्रह-

******

जहाँ सम्‍मान है, वहां डर है लेकिन ऐसी हर जगह सम्‍मान नहीं है, जहाँ डर है क्‍योंकि संभवत: डर, सम्‍मान से ज्‍यादा व्‍यापक है।
Where there is reverence there is fear, but there is not reverence everywhere that there is fear, because fear presumably has a wider extension than reverence.

Socrates Quotes

एक ईमानदार आदमी हमेशा एक बच्‍चा होता है।
An honest man is always a child.

Socrates Quotes

चाहे जो हो जाये, शादी कीजिये। अगर अच्‍छी पत्‍नी मिली, तो आपकी जिन्‍दगी खुशहाल रहेगी, अगर बुरी पत्‍नी मिलेगी, तो आप दार्शनिक बन जायेंगे।
By all means, marry. If you get a good wife, you’ll become happy; if you get a bad one, you’ll become a philosopher.

Socrates Quotes

झूठे शब्‍द सिर्फ खुद में बुरे नहीं होते बल्कि वो आपकी आत्‍मा को भी बुराई संक्रमित कर देते हैं।
False words are not only evil in themselves, but they infect the soul with evil.

Socrates Quotes

मूल्‍यहीन व्‍यक्ति केवल खाने और पीने के लिए जीते हैं, मूल्‍यवान व्‍यक्ति केवल जीने के लिए खाते और पीते हैं।
Worthless people live only to eat and drink; people of worth eat and drink only to live.

Socrates Quotes

मृत्‍यु संभवत: मानवीय वरदानों में सबसे महान है।
Death may be the greatest of all human blessings.

Socrates Quotes

अधिकतर आपकी गहन इच्‍छाओं से ही घोर नफरत पैदा होती है।
From the deepest desires often come the deadliest hate.

Socrates Quotes

मैं सभी जीवित लोगों में सबसे बुद्धिमान हूँ क्‍योंकि मैं ये जानता हूँ कि मैं कुछ नहीं जानता हूँ।
I am the wisest man alive, for I know one thing, and that is that I know nothing.

Socrates Quotes

सिर्फ जीना मायने नहीं रखता, सच्‍चाई से जीना मायने रखता है।
It is not living that matters, but living rightly.

Socrates Quotes

मित्रता करने में धीमे रहिये लेकिन जब कर लीजिये तो उसे मजबूती से निभाइए और उस पर स्थिर रहिये।
Be slow to fall into friendship; but when thou art in, continue firm and constant.

Socrates Quotes

जिन्‍दगी नहीं, बल्कि एक अच्‍छी जिन्‍दगी को महत्ता देनी चाहिए।
Not life, but good life, is to be chiefly valued.

Socrates Quotes

हर व्‍यक्ति की आत्‍मा अमर होती है लेकिन जो व्‍यक्ति नेक होते हैं उनकी आत्‍मा अमर और दिव्‍य होती है।
All men’s souls are immortal, but the souls of the righteous are immortal and divine.

Socrates Quotes

हमारी प्रार्थना बस सामान्‍य रूप से आशीर्वाद के लिए होनी चाहिए क्‍योंकि भगवान जानते हैं कि हमारे लिए क्‍या अच्‍छा है।
Our prayers should be for blessings in general, for God knows best what is good for us.

Socrates Quotes

शादी या ब्रह्मचर्य, आदमी चाहे जो भी रास्‍ता चुन ले, उसे बाद में पछताना ही पड़ता है।
As to marriage or celibacy, let a man take which course he will, he will be sure to repent.

Socrates Quotes

वो सबसे धनवान है जो कम से कम में संतुष्‍ट है क्‍योंकि संतुष्टि प्रकृति की दौलत है।
He is richest who is content with the least, for content is the wealth of nature.

Socrates Quotes

इस दुनिया में सम्‍मान से जीने का सबसे महान तरीका है कि हम वो बनें जो हम होने का दिखावा करते है।
The greatest way to live with honor in this world is to be what we pretend to be.

Socrates Quotes

अपना समय औरों के लेखों से खुद को सुधारने में लगाइए, ताकि आप उन चीजों को आसानी से जान पाएं जिसके लिए औरों ने कठिन मेहनत की है।
Employ your time in improving yourself by other men’s writings, so that you shall gain easily what others have labored hard for.

Socrates Quotes

जहाँ तक मेरा सवाल है, मैं बस इतना जानता हूँ कि मैं कुछ नहीं जानता।
As for me, all I know is that I know nothing.

Socrates Quotes

सौंदर्य एक अल्‍पकालिक अत्‍याचार है।
Beauty is a short-lived tyranny.

Socrates Quotes

अपने आप को खोजने के लिए, खुद के प्रति सोचो।
To find yourself, think for yourself.

Socrates Quotes

मैं किसी को कुछ भी नहीं सिखा सकता, मैं सिर्फ उनकी सोच बना सकता हूँ।
I cannot teach anybody anything; I can only make them think.

Socrates Quotes

बुधवार, २५ ऑक्टोबर, २०१७

सफलता के 21 अनमोल वचन

सफलता के 21 अनमोल वचन

success-quotes-in-hindi

Success Quotes in Hindi – इस बात को व्यक्त मत होने दीजिये कि आपने क्या करने के लिए सोचा है, बुद्धिमानी से इसे रहस्य बनाये रखिये और इस काम को करने के लिए दृढ रहिए।
Do not reveal what you have thought upon doing, but by wise council keep it secret being determined to carry it into execution.

Chanakya

धैर्य के माध्यम से कई लोग उन परिस्थितियों में भी सफल हो जाते हैं, जो कि एक  निश्चित असफलता जान पड़ती है।
Through perseverance many people win success out of what seemed destined to be certain failure.

Benjamin Disraeli

असफलता का ये मतलब नहीं है कि आप असफल हैं, इसका बस ये मतलब है कि आप अभी तक सफल नहीं हुए हैं।
Failure doesn’t mean you are a failure it just means you haven’t succeeded yet.

Robert H. Schuller

समस्त सफलताए कर्म की नींव पर आधारित होती हैं ।
All successes are based on the foundation of Karma.

Anthony Robbins

वही सफल होता है, जिसका काम उसे निरन्तर आनन्द देता है ।
He is successful, whose the job gives the constantly joy.

Thoreau

हमेशा याद रखिये कि सफलता के लिए किया गया आपका अपना संकल्प किसी भी और संकल्प से ज्यादा महत्त्व रखता है।
Always bear in mind that your own resolution to succeed is more important than any other.

Abraham Lincoln

असफलता से सफलता का सृजन कीजिये। निराशा और असफलता, सफलता के दो निश्चित आधार स्तम्भ हैं।
Develop success from failures. Discouragement and failure are two of the surest stepping stones to success.

Dale Carnegie

जो चाहा वो मिल जाना सफलता है, जो मिल जाये उसे चाहना ख़ुशी है।
Success is getting what you want. Happiness is wanting what you get.

Dale Carnegie

सफलता में दोषों को मिटाने की विलक्षण शक्ति है।
The success has the eccentric power to remove the defects.

Premchand

साख बनाने में बीस साल लगते हैं और उसे गंवाने में बस पांच मिनट। अगर आप इस बारे में सोचेंगे तो आप चीजें अलग तरह से करेंगे।
It takes 20 years to build a reputation and five minutes to ruin it. If you think about that, you’ll do things differently.

Warren Buffett

सोमवार, ९ ऑक्टोबर, २०१७

थॉमस अल्‍वा ऐडिसन के 45 अनमोल वचन

बल्‍ब का अविष्‍कार करने वाले महान वैज्ञानिक थॉमस अल्‍वा ऐडिसन के 45 अनमोल वचन
Mohit Mishra November 4, 2016 1 Comment

thomas-edition-quotesThomas Alva Edison Quotes – लोगों का कहना है कि Thomas Alva Edison बहुत ही प्रतिभाशाली व्‍यक्ति थे लेकिन उनका कहना था, प्रतिभा केवल कड़ी मेहनत और सामान्‍य ज्ञान है और कुछ नहीं। Thomas Alva Edison का मानना था कि प्रतिभा 1 प्रतिशत और पसीना 99 प्रतिशत होना चाहिए तभी व्‍यक्ति को सफलता प्राप्‍त होती है।

बचपन में Thomas Alva Edison को केवल “Al” नाम से ही पुकारा जाता था। पढ़ाई में ये बिलकुल कमजोर थे। इसीलिए इनकी माता ने इन्‍हें घर पर ही पढ़ना शुरू किया। इनका पढ़ने में दिमाग नहीं लगता था, इन्‍हें बस नए-नए प्रयोग करने में ही मजा आता था। इनकी मानसिकता बहुत ही जिज्ञासु प्रवर्ति की थी और ये हर चीज के बारे में विस्‍तार से जानना पसन्‍द करते थे।

Edison बहुत ही मेहनती थे। 12 वर्ष की उम्र से उन्‍होंने ट्रेनों में अखबार, सब्जियाँ, फल-फ्रुट आदि बेचने का काम करना शुरू कर दिया और उसी ट्रेन के एक बोगी में उन्‍होंने अपनी एक प्रयोशाला भी खोल ली। वे उसी में प्रयोग करते और अपने प्रयोग के बारे में विस्‍तार से लिखा करते थे।

Edison एक सकारात्‍मक सोच रखने वाले व्‍यक्ति थे। इन्‍होंने अपने प्रयोग से कई ऐसे अविष्‍कार किए जो आज हमारे लिए बहुत ही उपयोगी है और बिना उन चीजों के हम हमारे जीवन जीने की कल्‍पना भी नहीं कर सकते।

प्रस्‍तुत है ऐसे महान वैज्ञानिक द्वारा कहे गए अनमोल वचनों का एक छोटा सा संग्रह-

******

कुछ भी उपयुक्‍त हासिल करने के लिए तीन महत्‍वपूर्ण चीजें है: कडी मेहनत, दृढ़ता और Common Sense.
The three great essentials to achieve anything worth while are: Hard work, Stick-to-itiveness, and Common sense.

Thomas Edison

जितनी काबिलियत है, उससे कहीं अधिक अवसर है।
There is far more opportunity than there is ability.

Thomas Edison

मैं वहाँ से शुरू करता हूँ, जहाँ से आखिरी व्‍यक्ति ने छोड़ा था।
I start where the last man left off.

Thomas Edison

जो मनुष्‍य का दिमाग बना सकता है, उसे मनुष्‍य का चरित्र नियंत्रित कर सकता है।
What a man’s mind can create, man’s character can control.

Thomas Edison

पांच प्रतिशत लोग सोचते हैं, दस प्रतिशत लोग सोचते हैं कि वे सोचते हैं और बाकी बचे पचासी प्रतिशत लोग सोचने से ज्‍यादा मरना पसंद करते हैं।
Five percent of the people think; ten percent of the people think they think; and the other eighty-five percent would rather die than think.

Thomas Edison

ये समस्‍या, एक बार समाधान मिलने के बाद सरल हो जाएगी।
This problem, once solved, will be simple.

Thomas Edison

हम बिजली को इतना सस्‍ता बना देंगे कि केवल अमीर ही मोमबत्तियां जलाऐंगे।
We will make electricity so cheap that only the rich will burn candles.

Thomas Edison

रविवार, ८ ऑक्टोबर, २०१७

दोस्ती के लिए Sms

   

मित्रता दिवस पर दोसतो के लिए खास SMS- Happy Friendship Day SMS in Hindi
मित्र के बिना जीवन अधूरा होता है। मित्र जीवन के रोगों की औषधि होती है, इसलिए मित्रता का बहुत महत्व है। हर प्राणी घर से बाहर मित्र की तलाश करता है। मित्र जीवन का वह साथी है जो हर बुराई से हमें बचाता है। हमें पतन से बचाकर उत्थान के पथ पर लाता है, वह मित्र है। धर्म ग्रंथों में ऐसे ही मित्रों के गुण गाये गये है। दुनियां के सभी रिश्‍ते स्‍वार्थ से जुड़ा होता है, लेकिन दोस्‍ती का ही रिश्‍ता ऐसा होता है जिसमें किसी प्रकार का कोई स्‍वार्थ नही होता है। इसी दोस्‍ती को सलाम करती कुछ खास SMS ।

जब खामोश आँखो से बात होती है ऐसे ही दोस्‍ती की शुरुआत होती है
तुम्हारे ही ख़यालो में खोए रहते हैं पता नही कब दिन और कब रात होती है।

*****

याद करेंगे तो दिन से रात हो जायेगी आईने में देखिये खुद को हमसे बात हो जायेगी,
शिकवा न करीये हमसे मिलने का आँखे बंद करीये मुलाकात हो जायेगी।

*****

आँसू तेरा गिरे तो आँखें मेरी हो दिल तेरा धड़के तो धड़कन मेरी हो
भगवान करे हमारी दोस्ती इतनी गहरी हो की, नौकरी तुम करो और सैलरी मेरी हो।

*****

महफिल में कुछ तो सुनाना पडता है ग़म छुपाकर मुस्कुराना पडता है
कभी हम भी उनके दोस्त थे आज उन्हे याद दिलाना पडता है।

*****

तुझे देखे बिना तेरी तस्वीर बना सकता हूँ, तुझसे मिले बिना तेरा हाल बता सकता हूँ,
है मेरी दोस्ती में इतना दम तेरी आँख का आँसू आपनी आँख से गिरा सकता हूँ।

*****

वह खूबसूरत पल याद आते हैं पलकों पर आँसु छोड जाते हैं
कल कोई और मिले हमें न भुलना क्योंकि कुछ रिश्ते जिन्दगी भर याद आते हैं।

*****

दोस्ती का शुक्रिया कुछ इस तरह अदा करू आप भूल भी जाओ तो मे हर पल याद करू
खुदा ने बस इतना सिखाया हे मुझे कि खुद से पहले आपके लिए दुआ करू।

*****

दुश्मनों के सितम का डर नहीं हमको हम तो दोस्तों के रूठ जाने से डरते हैं
मुहब्बत तो फिर भी दिल से हो जाती है जिगर चाहिए सच्ची दोस्ती के लिए।

*****

कुछ रिश्ते खून और कुछ पैसे के होते हैं जो लोग बिना रिश्ते के ही रिश्ते निभाते हैं,
शायद वही सच्‍चे दोस्त कहलाते हैं।

*****

जिंदगी में बहुत सारे गम मिलेंगे लेकिन दोस्‍त बहुत कम मिलेंगे
इस राह पर सब छोड़ देंगे तुम्हारा साथ उस राह पर तुम्हें हम मिलेंगे।
भगवान दुःख न देना मेरे दोस्त को चाहे मुझे सुखो का पहाड़ देदे
नयी साइकिल पर घूमे दोस्त मेरा मुझे भले ही पुरानी BMW कार देदे।

*****

रोये वो इस कदर उनकी लाश से लिपट कर कि लाश खुद उठ कर बोली
“ले तू मर जा पहले, ऊपर ही चढ़े जा रहा है इतनी गर्मी में।

*****

उन पुराने दोस्‍तों से बिछड़ कर यह मालुम पड़ा
यार थे तो कमीने पर असली रौनक भी उन्‍ही से थी।

*****

चाँन अधूरा है सितारों के बिना गुलशन अधूरा है फव्‍वारों के बिना
सागर अधूरा है किनारों के बिना जीना अधूरा है यारों के बिना।

*****

ए दोस्‍त तेरी दोस्‍ती का कर्ज हर हाल में चुकायेंगे
तेरे लिए खुदा का कहना भी टाल जायेंगे।

*****

दोस्‍तों की कमी को पहचानते है हम, दुनिया के गमों को भी जानते है हम
आप जैसे दोस्‍तों के ही सहारे आज भी हँस कर जीना जानते है हम।

*****

उम्‍मीदों को टुटने मत देना इस दोस्‍ती को कम होने मत देना
दोस्‍त मिलेंगे हमसे भी अच्‍छे पर इस दोस्‍त की जगह किसी और को मत देना।

*****

दोस्‍ती गुनाह है तो होने मत देना, दोस्‍ती खुदा है तो खोने मत देना
करते हो दोस्‍ती जब किसी से तो कभी उस दोस्‍त को रोने मत देना।

*****

नाजुक सा दिल कभी भुल से ना टूटे छोटी छोटी बातो से आप कभी ना रूठे
थोडी सी भी फिकर है अगर आपको हमारी तो कोशिश करना की ये दोस्ती कभी ना टूटे।

*****

दोस्त एक ऐसा चोर होता है जो आँखों से आंसू चेहरे से परेशानी दिल से मायूसी
ज़िन्दगी से दर्द और दोस्‍त का बस चले तो हाथो की लकीरों से मौत तक चुरा ले ।

*****

खूबसूरत सा किस्सा बन जाता है जाने कब कौन जिंदगी का हिस्सा बन जाता है
कुछ लोग ऐसे भी मिलते हैं जिंदगी में जिनसे कभी न टूटने वाला रिश्ता बन जाता है।

*****

दोस्तों से दूर होना मजबूरी होती है हकीकत की दुनिया भी जरुरी होती है
ऐ दोस्त अगर तू साथ न हो तो मेरी तो हर ख़ुशी अधूरी होती है।

*****

छू ले आसमान ज़मीन की तलाश ना कर जी ले ज़िंदगी खुशी की तलाश ना कर
तकदीर बदल जाएगी खुद ही मेरे दोस्त मुस्कुराना सीख ले वजह की तलाश ना कर।

*****