गुरुवार, २६ ऑक्टोबर, २०१७

Socrates Quotes

सुकरात के 21 अनमोल वचन

May 10, 2016 by Mohit Mishra 2 Comments
Socrates Quotes - सुकरात

Socrates Quotes – सुकरात

Socrates Quotes – सुकरात एक ग्रीक दार्शनिक थे। इनके द्वारा कभी कोई ग्रंथ नही लिखा गया क्‍योंकि ये अपने विचार लिखते नहीं थे। ये बहुत ही गरीब परिवार में पैदा हुए थे। इनके माता-पिता पूरे दिन मेहनत करते, तब जाकर वे अपने छोटे से परिवार का भरन-पोषण कर पाते थे। ये फटे-पुराने कपड़े पहन कर, बिना चप्‍पल पूरे गाँव में घूमा करते थे।

पिता की आर्थिक स्थिति सही न होने के कारण सुकरात ने नि:शुल्‍क शिक्षा प्राप्‍त की। संगीत और विज्ञान में इनकी रूचि ज्‍यादा थी। एथेन्‍स में कई बड़े-बड़े विद्वान, कलाकार, दार्शनिक तथा कवि, संगीतज्ञ आदि रहा करते थे। सुक‍रात को इनसे हिल-मिलकर रहना अधिक पसन्‍द था। सुकरात दिन भर इनके घर के आस-पास चक्‍कर लगाते रहते थे।

सुकरात ने देश के दुश्‍मनों के खिलाफ, युद्ध में एक पैदल सैनिक के रूप में भी भाग लिया था और इस कार्य के लिए इनकी खूूब सराहना भी की गई थी।

प्रस्‍तुत है सुकरात द्वारा कहे गए कुछ बहुत ही महत्‍वपूर्ण और प्रेरणादायक अनमोल वचनों का एक छोटा सा संग्रह-

******

जहाँ सम्‍मान है, वहां डर है लेकिन ऐसी हर जगह सम्‍मान नहीं है, जहाँ डर है क्‍योंकि संभवत: डर, सम्‍मान से ज्‍यादा व्‍यापक है।
Where there is reverence there is fear, but there is not reverence everywhere that there is fear, because fear presumably has a wider extension than reverence.

Socrates Quotes

एक ईमानदार आदमी हमेशा एक बच्‍चा होता है।
An honest man is always a child.

Socrates Quotes

चाहे जो हो जाये, शादी कीजिये। अगर अच्‍छी पत्‍नी मिली, तो आपकी जिन्‍दगी खुशहाल रहेगी, अगर बुरी पत्‍नी मिलेगी, तो आप दार्शनिक बन जायेंगे।
By all means, marry. If you get a good wife, you’ll become happy; if you get a bad one, you’ll become a philosopher.

Socrates Quotes

झूठे शब्‍द सिर्फ खुद में बुरे नहीं होते बल्कि वो आपकी आत्‍मा को भी बुराई संक्रमित कर देते हैं।
False words are not only evil in themselves, but they infect the soul with evil.

Socrates Quotes

मूल्‍यहीन व्‍यक्ति केवल खाने और पीने के लिए जीते हैं, मूल्‍यवान व्‍यक्ति केवल जीने के लिए खाते और पीते हैं।
Worthless people live only to eat and drink; people of worth eat and drink only to live.

Socrates Quotes

मृत्‍यु संभवत: मानवीय वरदानों में सबसे महान है।
Death may be the greatest of all human blessings.

Socrates Quotes

अधिकतर आपकी गहन इच्‍छाओं से ही घोर नफरत पैदा होती है।
From the deepest desires often come the deadliest hate.

Socrates Quotes

मैं सभी जीवित लोगों में सबसे बुद्धिमान हूँ क्‍योंकि मैं ये जानता हूँ कि मैं कुछ नहीं जानता हूँ।
I am the wisest man alive, for I know one thing, and that is that I know nothing.

Socrates Quotes

सिर्फ जीना मायने नहीं रखता, सच्‍चाई से जीना मायने रखता है।
It is not living that matters, but living rightly.

Socrates Quotes

मित्रता करने में धीमे रहिये लेकिन जब कर लीजिये तो उसे मजबूती से निभाइए और उस पर स्थिर रहिये।
Be slow to fall into friendship; but when thou art in, continue firm and constant.

Socrates Quotes

जिन्‍दगी नहीं, बल्कि एक अच्‍छी जिन्‍दगी को महत्ता देनी चाहिए।
Not life, but good life, is to be chiefly valued.

Socrates Quotes

हर व्‍यक्ति की आत्‍मा अमर होती है लेकिन जो व्‍यक्ति नेक होते हैं उनकी आत्‍मा अमर और दिव्‍य होती है।
All men’s souls are immortal, but the souls of the righteous are immortal and divine.

Socrates Quotes

हमारी प्रार्थना बस सामान्‍य रूप से आशीर्वाद के लिए होनी चाहिए क्‍योंकि भगवान जानते हैं कि हमारे लिए क्‍या अच्‍छा है।
Our prayers should be for blessings in general, for God knows best what is good for us.

Socrates Quotes

शादी या ब्रह्मचर्य, आदमी चाहे जो भी रास्‍ता चुन ले, उसे बाद में पछताना ही पड़ता है।
As to marriage or celibacy, let a man take which course he will, he will be sure to repent.

Socrates Quotes

वो सबसे धनवान है जो कम से कम में संतुष्‍ट है क्‍योंकि संतुष्टि प्रकृति की दौलत है।
He is richest who is content with the least, for content is the wealth of nature.

Socrates Quotes

इस दुनिया में सम्‍मान से जीने का सबसे महान तरीका है कि हम वो बनें जो हम होने का दिखावा करते है।
The greatest way to live with honor in this world is to be what we pretend to be.

Socrates Quotes

अपना समय औरों के लेखों से खुद को सुधारने में लगाइए, ताकि आप उन चीजों को आसानी से जान पाएं जिसके लिए औरों ने कठिन मेहनत की है।
Employ your time in improving yourself by other men’s writings, so that you shall gain easily what others have labored hard for.

Socrates Quotes

जहाँ तक मेरा सवाल है, मैं बस इतना जानता हूँ कि मैं कुछ नहीं जानता।
As for me, all I know is that I know nothing.

Socrates Quotes

सौंदर्य एक अल्‍पकालिक अत्‍याचार है।
Beauty is a short-lived tyranny.

Socrates Quotes

अपने आप को खोजने के लिए, खुद के प्रति सोचो।
To find yourself, think for yourself.

Socrates Quotes

मैं किसी को कुछ भी नहीं सिखा सकता, मैं सिर्फ उनकी सोच बना सकता हूँ।
I cannot teach anybody anything; I can only make them think.

Socrates Quotes

कोणत्याही टिप्पण्‍या नाहीत:

टिप्पणी पोस्ट करा