बल्ब का अविष्कार करने वाले महान वैज्ञानिक थॉमस अल्वा ऐडिसन के 45 अनमोल वचन
Mohit Mishra November 4, 2016 1 Comment
thomas-edition-quotesThomas Alva Edison Quotes – लोगों का कहना है कि Thomas Alva Edison बहुत ही प्रतिभाशाली व्यक्ति थे लेकिन उनका कहना था, प्रतिभा केवल कड़ी मेहनत और सामान्य ज्ञान है और कुछ नहीं। Thomas Alva Edison का मानना था कि प्रतिभा 1 प्रतिशत और पसीना 99 प्रतिशत होना चाहिए तभी व्यक्ति को सफलता प्राप्त होती है।
बचपन में Thomas Alva Edison को केवल “Al” नाम से ही पुकारा जाता था। पढ़ाई में ये बिलकुल कमजोर थे। इसीलिए इनकी माता ने इन्हें घर पर ही पढ़ना शुरू किया। इनका पढ़ने में दिमाग नहीं लगता था, इन्हें बस नए-नए प्रयोग करने में ही मजा आता था। इनकी मानसिकता बहुत ही जिज्ञासु प्रवर्ति की थी और ये हर चीज के बारे में विस्तार से जानना पसन्द करते थे।
Edison बहुत ही मेहनती थे। 12 वर्ष की उम्र से उन्होंने ट्रेनों में अखबार, सब्जियाँ, फल-फ्रुट आदि बेचने का काम करना शुरू कर दिया और उसी ट्रेन के एक बोगी में उन्होंने अपनी एक प्रयोशाला भी खोल ली। वे उसी में प्रयोग करते और अपने प्रयोग के बारे में विस्तार से लिखा करते थे।
Edison एक सकारात्मक सोच रखने वाले व्यक्ति थे। इन्होंने अपने प्रयोग से कई ऐसे अविष्कार किए जो आज हमारे लिए बहुत ही उपयोगी है और बिना उन चीजों के हम हमारे जीवन जीने की कल्पना भी नहीं कर सकते।
प्रस्तुत है ऐसे महान वैज्ञानिक द्वारा कहे गए अनमोल वचनों का एक छोटा सा संग्रह-
******
कुछ भी उपयुक्त हासिल करने के लिए तीन महत्वपूर्ण चीजें है: कडी मेहनत, दृढ़ता और Common Sense.
The three great essentials to achieve anything worth while are: Hard work, Stick-to-itiveness, and Common sense.
Thomas Edison
जितनी काबिलियत है, उससे कहीं अधिक अवसर है।
There is far more opportunity than there is ability.
Thomas Edison
मैं वहाँ से शुरू करता हूँ, जहाँ से आखिरी व्यक्ति ने छोड़ा था।
I start where the last man left off.
Thomas Edison
जो मनुष्य का दिमाग बना सकता है, उसे मनुष्य का चरित्र नियंत्रित कर सकता है।
What a man’s mind can create, man’s character can control.
Thomas Edison
पांच प्रतिशत लोग सोचते हैं, दस प्रतिशत लोग सोचते हैं कि वे सोचते हैं और बाकी बचे पचासी प्रतिशत लोग सोचने से ज्यादा मरना पसंद करते हैं।
Five percent of the people think; ten percent of the people think they think; and the other eighty-five percent would rather die than think.
Thomas Edison
ये समस्या, एक बार समाधान मिलने के बाद सरल हो जाएगी।
This problem, once solved, will be simple.
Thomas Edison
हम बिजली को इतना सस्ता बना देंगे कि केवल अमीर ही मोमबत्तियां जलाऐंगे।
We will make electricity so cheap that only the rich will burn candles.
Thomas Edison
Mohit Mishra November 4, 2016 1 Comment
thomas-edition-quotesThomas Alva Edison Quotes – लोगों का कहना है कि Thomas Alva Edison बहुत ही प्रतिभाशाली व्यक्ति थे लेकिन उनका कहना था, प्रतिभा केवल कड़ी मेहनत और सामान्य ज्ञान है और कुछ नहीं। Thomas Alva Edison का मानना था कि प्रतिभा 1 प्रतिशत और पसीना 99 प्रतिशत होना चाहिए तभी व्यक्ति को सफलता प्राप्त होती है।
बचपन में Thomas Alva Edison को केवल “Al” नाम से ही पुकारा जाता था। पढ़ाई में ये बिलकुल कमजोर थे। इसीलिए इनकी माता ने इन्हें घर पर ही पढ़ना शुरू किया। इनका पढ़ने में दिमाग नहीं लगता था, इन्हें बस नए-नए प्रयोग करने में ही मजा आता था। इनकी मानसिकता बहुत ही जिज्ञासु प्रवर्ति की थी और ये हर चीज के बारे में विस्तार से जानना पसन्द करते थे।
Edison बहुत ही मेहनती थे। 12 वर्ष की उम्र से उन्होंने ट्रेनों में अखबार, सब्जियाँ, फल-फ्रुट आदि बेचने का काम करना शुरू कर दिया और उसी ट्रेन के एक बोगी में उन्होंने अपनी एक प्रयोशाला भी खोल ली। वे उसी में प्रयोग करते और अपने प्रयोग के बारे में विस्तार से लिखा करते थे।
Edison एक सकारात्मक सोच रखने वाले व्यक्ति थे। इन्होंने अपने प्रयोग से कई ऐसे अविष्कार किए जो आज हमारे लिए बहुत ही उपयोगी है और बिना उन चीजों के हम हमारे जीवन जीने की कल्पना भी नहीं कर सकते।
प्रस्तुत है ऐसे महान वैज्ञानिक द्वारा कहे गए अनमोल वचनों का एक छोटा सा संग्रह-
******
कुछ भी उपयुक्त हासिल करने के लिए तीन महत्वपूर्ण चीजें है: कडी मेहनत, दृढ़ता और Common Sense.
The three great essentials to achieve anything worth while are: Hard work, Stick-to-itiveness, and Common sense.
Thomas Edison
जितनी काबिलियत है, उससे कहीं अधिक अवसर है।
There is far more opportunity than there is ability.
Thomas Edison
मैं वहाँ से शुरू करता हूँ, जहाँ से आखिरी व्यक्ति ने छोड़ा था।
I start where the last man left off.
Thomas Edison
जो मनुष्य का दिमाग बना सकता है, उसे मनुष्य का चरित्र नियंत्रित कर सकता है।
What a man’s mind can create, man’s character can control.
Thomas Edison
पांच प्रतिशत लोग सोचते हैं, दस प्रतिशत लोग सोचते हैं कि वे सोचते हैं और बाकी बचे पचासी प्रतिशत लोग सोचने से ज्यादा मरना पसंद करते हैं।
Five percent of the people think; ten percent of the people think they think; and the other eighty-five percent would rather die than think.
Thomas Edison
ये समस्या, एक बार समाधान मिलने के बाद सरल हो जाएगी।
This problem, once solved, will be simple.
Thomas Edison
हम बिजली को इतना सस्ता बना देंगे कि केवल अमीर ही मोमबत्तियां जलाऐंगे।
We will make electricity so cheap that only the rich will burn candles.
Thomas Edison
कोणत्याही टिप्पण्या नाहीत:
टिप्पणी पोस्ट करा