रविवार, ८ ऑक्टोबर, २०१७

दोस्ती के लिए Sms

   

मित्रता दिवस पर दोसतो के लिए खास SMS- Happy Friendship Day SMS in Hindi
मित्र के बिना जीवन अधूरा होता है। मित्र जीवन के रोगों की औषधि होती है, इसलिए मित्रता का बहुत महत्व है। हर प्राणी घर से बाहर मित्र की तलाश करता है। मित्र जीवन का वह साथी है जो हर बुराई से हमें बचाता है। हमें पतन से बचाकर उत्थान के पथ पर लाता है, वह मित्र है। धर्म ग्रंथों में ऐसे ही मित्रों के गुण गाये गये है। दुनियां के सभी रिश्‍ते स्‍वार्थ से जुड़ा होता है, लेकिन दोस्‍ती का ही रिश्‍ता ऐसा होता है जिसमें किसी प्रकार का कोई स्‍वार्थ नही होता है। इसी दोस्‍ती को सलाम करती कुछ खास SMS ।

जब खामोश आँखो से बात होती है ऐसे ही दोस्‍ती की शुरुआत होती है
तुम्हारे ही ख़यालो में खोए रहते हैं पता नही कब दिन और कब रात होती है।

*****

याद करेंगे तो दिन से रात हो जायेगी आईने में देखिये खुद को हमसे बात हो जायेगी,
शिकवा न करीये हमसे मिलने का आँखे बंद करीये मुलाकात हो जायेगी।

*****

आँसू तेरा गिरे तो आँखें मेरी हो दिल तेरा धड़के तो धड़कन मेरी हो
भगवान करे हमारी दोस्ती इतनी गहरी हो की, नौकरी तुम करो और सैलरी मेरी हो।

*****

महफिल में कुछ तो सुनाना पडता है ग़म छुपाकर मुस्कुराना पडता है
कभी हम भी उनके दोस्त थे आज उन्हे याद दिलाना पडता है।

*****

तुझे देखे बिना तेरी तस्वीर बना सकता हूँ, तुझसे मिले बिना तेरा हाल बता सकता हूँ,
है मेरी दोस्ती में इतना दम तेरी आँख का आँसू आपनी आँख से गिरा सकता हूँ।

*****

वह खूबसूरत पल याद आते हैं पलकों पर आँसु छोड जाते हैं
कल कोई और मिले हमें न भुलना क्योंकि कुछ रिश्ते जिन्दगी भर याद आते हैं।

*****

दोस्ती का शुक्रिया कुछ इस तरह अदा करू आप भूल भी जाओ तो मे हर पल याद करू
खुदा ने बस इतना सिखाया हे मुझे कि खुद से पहले आपके लिए दुआ करू।

*****

दुश्मनों के सितम का डर नहीं हमको हम तो दोस्तों के रूठ जाने से डरते हैं
मुहब्बत तो फिर भी दिल से हो जाती है जिगर चाहिए सच्ची दोस्ती के लिए।

*****

कुछ रिश्ते खून और कुछ पैसे के होते हैं जो लोग बिना रिश्ते के ही रिश्ते निभाते हैं,
शायद वही सच्‍चे दोस्त कहलाते हैं।

*****

जिंदगी में बहुत सारे गम मिलेंगे लेकिन दोस्‍त बहुत कम मिलेंगे
इस राह पर सब छोड़ देंगे तुम्हारा साथ उस राह पर तुम्हें हम मिलेंगे।
भगवान दुःख न देना मेरे दोस्त को चाहे मुझे सुखो का पहाड़ देदे
नयी साइकिल पर घूमे दोस्त मेरा मुझे भले ही पुरानी BMW कार देदे।

*****

रोये वो इस कदर उनकी लाश से लिपट कर कि लाश खुद उठ कर बोली
“ले तू मर जा पहले, ऊपर ही चढ़े जा रहा है इतनी गर्मी में।

*****

उन पुराने दोस्‍तों से बिछड़ कर यह मालुम पड़ा
यार थे तो कमीने पर असली रौनक भी उन्‍ही से थी।

*****

चाँन अधूरा है सितारों के बिना गुलशन अधूरा है फव्‍वारों के बिना
सागर अधूरा है किनारों के बिना जीना अधूरा है यारों के बिना।

*****

ए दोस्‍त तेरी दोस्‍ती का कर्ज हर हाल में चुकायेंगे
तेरे लिए खुदा का कहना भी टाल जायेंगे।

*****

दोस्‍तों की कमी को पहचानते है हम, दुनिया के गमों को भी जानते है हम
आप जैसे दोस्‍तों के ही सहारे आज भी हँस कर जीना जानते है हम।

*****

उम्‍मीदों को टुटने मत देना इस दोस्‍ती को कम होने मत देना
दोस्‍त मिलेंगे हमसे भी अच्‍छे पर इस दोस्‍त की जगह किसी और को मत देना।

*****

दोस्‍ती गुनाह है तो होने मत देना, दोस्‍ती खुदा है तो खोने मत देना
करते हो दोस्‍ती जब किसी से तो कभी उस दोस्‍त को रोने मत देना।

*****

नाजुक सा दिल कभी भुल से ना टूटे छोटी छोटी बातो से आप कभी ना रूठे
थोडी सी भी फिकर है अगर आपको हमारी तो कोशिश करना की ये दोस्ती कभी ना टूटे।

*****

दोस्त एक ऐसा चोर होता है जो आँखों से आंसू चेहरे से परेशानी दिल से मायूसी
ज़िन्दगी से दर्द और दोस्‍त का बस चले तो हाथो की लकीरों से मौत तक चुरा ले ।

*****

खूबसूरत सा किस्सा बन जाता है जाने कब कौन जिंदगी का हिस्सा बन जाता है
कुछ लोग ऐसे भी मिलते हैं जिंदगी में जिनसे कभी न टूटने वाला रिश्ता बन जाता है।

*****

दोस्तों से दूर होना मजबूरी होती है हकीकत की दुनिया भी जरुरी होती है
ऐ दोस्त अगर तू साथ न हो तो मेरी तो हर ख़ुशी अधूरी होती है।

*****

छू ले आसमान ज़मीन की तलाश ना कर जी ले ज़िंदगी खुशी की तलाश ना कर
तकदीर बदल जाएगी खुद ही मेरे दोस्त मुस्कुराना सीख ले वजह की तलाश ना कर।

*****

कोणत्याही टिप्पण्‍या नाहीत:

टिप्पणी पोस्ट करा